कन्नौजिया कुर्मी एकता मंच का अभिनव प्रयास : लॉकडाउन में प्रतिदिन ऑनलाइन सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन

0

कन्नौजिया कुर्मी एकता मंच का अभिनव प्रयास लॉकडाउन में प्रतिदिन ऑनलाइन सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 अप्रैल 2021

पामगढ़ । जनवरी से प्रति रविवार को ऑनलाइन टेस्ट सीरिज का लगातार आयोजन करने के साथ अब लॉकडाउन के खाली समय को विद्यार्थियों के बेहतर उपयोग के लिये कन्नौजिया कुर्मी एकता मंच व गुरु कृपा अमृतलाल कश्यप बाल संस्कार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोरभट्टी ब्लॉक पामगढ़ के सयुक्त प्रयास से प्रत्येक दिन शाम 4 बजे से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, परीक्षा पूर्ण रूप से निशुल्क है, परीक्षा के तुरंत बाद परिणाम घोषित व उत्तर शीट जारी कर दिया जाता है, यह परीक्षा सामान्य ज्ञान के साथ छत्तीसगढ़ में होने वाले व्यापम, एसएससी और सीजीपीएससी के सिलेबस पर आधारित है|

रोजाना लगभग 500 से ज्यादा विद्यार्थीगण परीक्षा में भाग लेकर अपना ज्ञान के साथ लॉक डाउन में समय का सदुपयोग कर रहे है

इस परीक्षा में आयोजन में मुख्य रूप से कन्नौजिया कुर्मी एकता मंच के अध्यक्ष संतोष कश्यप कैथा,कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल वर्मा और एकता मंच के सक्रिय पदाधिकारी में से कमल कश्यप बिलासपुर,अरविंद कश्यप जांजगीर, संतोष कश्यप बोरदा, विश्वामित्र कश्यप बिलासपुर, अरविंद कश्यप पोंडी, दुर्गेश कश्यप सालखन,(कोरबा), विष्णु कश्यप चोरभट्ठी, श्यामलाल कश्यप किरारी, रामकुमार कश्यप किरारी, लक्ष्मण कश्यप रिंगनी, गोपी कश्यप माल्दा, संगीत कश्यप खैरताल, जगतराम कश्यप गरियाबंद, हरीश कश्यप जांजगीर, और हमारे कन्नौजिया कुर्मी द्वारा संचालित समस्त अशासकीय विद्यालयों के साथ ही पूरे कन्नौजिया कुर्मी समाज का विशेष योगदान रहता हैं उपरोक्त प्रतिदिन हो रहे परीक्षा में सभी समाज के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं यह परीक्षा अभी वर्तमान कोरोना वैश्विक महामारी संकट के समय बच्चों की विशेष परीक्षा तयारी लाभकारी सिद्ध हो रहा है | विस्तृत जानकारी हेतु अध्यक्ष – संतोष कश्यप
कन्नौजिया कुर्मी एकता मंच छग
मोब. न. 9926166025 से संपर्क किया जा सकता है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *