बसंत शर्मा के निधन के बाद शोक की लहर.. अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने कहा- बसंत का यू चले जाना अपूर्णीय क्षति..
कांग्रेसी नेता बसंत शर्मा के निधन के बाद शोक की लहर.. अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने कहा- बसंत का यू चले जाना अपूर्णीय क्षति..
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 अप्रैल 2021
बिलासपुर । कांग्रेस नेता एवं डीएलएस कॉलेज के संचालक बसंत शर्मा के निधन के बाद शहर में शोक की लहर फैल गई है.. हर कोई बसंत शर्मा जैसे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति के जाने से आहत है.. कांग्रेस द्वारा बसंत शर्मा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी गई है इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर ने बसंत शर्मा की मृत्यु पर गहरा शोक जताते हुए कहा है कि.. बसंत का यूं चले जाना शहर भर के लिए अपूरणीय क्षति है इसके अलावा बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि.. व्यक्तित्व के धनी रहे बसंत शर्मा एक जिंदादिल और जुझारू व्यक्ति थे हार ना मानने की उनकी क्षमता अकल्पनीय थी इसके अलावा उनके साथ उनका संबंध बहुत ही गहरा रहा है बसंत शर्मा के यूं चले जाने से बैजनाथ चंद्राकर ने इसे अपनी निजी क्षति बताई..