भाजपा जिला बिलासपुर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाभर में किये धरना प्रदर्शन

0
IMG-20210424-WA0050

भाजपा जिला बिलासपुर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाभर में किये धरना प्रदर्शन

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 अप्रैल 2021

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना महामारी भयानक स्थिति में है,प्रत्येक जिले में लगातार केश बढ़ रहे है,कांग्रेश की भूपेश सरकार इस महामारी से लड़ने में विफल रही है, इसी के विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा व प्रदेश भाजपा के निर्देश में बिलासपुर जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा बूथ स्तर से मंडल ,जिला ,प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी सभी कार्यकर्ता अपने अपने घर के सामने पार्टी का झंडा लगाकर स्लोगन लिखकर सरकार के खिलाफ धरना दिया । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला बिलासपुर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक ने कहा कि कोरोनावायरस जनसंख्या की दृष्टि से संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर आ गया है इसके बावजूद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रारंभ से ही छत्तीसगढ़ सरकार लापरवाह बनी हुई है सरकार अब भी व्यवस्था सुधारने स्वास्थ्य ,सुविधा को बेहतर करने ,बिस्तर ऑक्सीजन वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने जीवन रक्षक दवाओं रेमड़ेसीविर, इंजेक्शन उपलब्ध करवाने और संक्रमण की दर को कम करने कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही है भूपेश बघेल की सरकार को जगाने के लिए धरना दिये हैं भाजपा के कार्यकर्ता आज दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक अपने अपने निवास के सामने असंवेदनशील और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में लापरवाह विफल प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए हैं सरकार को जगाने का प्रयास किया है संवेदनशीलता के साथ काम करने और जनहित में निर्णय करने मांग करते हैं

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *