विराट ने आइपीएल में छह हजार रन बनाकर रचा इतिहास
विराट ने आइपीएल में छह हजार रन बनाकर रचा इतिहास
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
भुवन वर्मा बिलासपुर 23/04/2021
मुम्बई — वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 196 मैचों की 188वीं पारी में 6000 रन पूरा कर एक नया इतिहास रच दिया है। वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्रिस मारिस की गेंद पर अर्धशतक लगाते हुये छह हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं। इस मैच से पहले कोहली के नाम 5946 रन थे , अब उनके नाम 196 मैचों में 6021 रन हो गये हैं। कोहली अब तक आईपीएल में 40 अर्धशतक और पांच शतक लगा चुके हैं , उनके नाम पर 518 चौके और204 छक्के भी दर्ज है।आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं। ‘मिस्टर आईपीएल’ रैना ने अब तक 197 मैचों की 192 पारियों में 33.21 की औसत से 5,448 रन बनाये हैं। इस दौरान रैना के बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक निकले। सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे पहले 5,000 रनों का आंकड़ा छुआ था।
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। धवन ने अबतक 180 मैचों की 179 पारियों में 35.01 की औसत से 5,428 रन बनाये हैं , इस दौरान धवन ने दो शतक और 43 अर्धशतक लगाये। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (5384) चौथे और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (5368) सबसे अधिक रन बनाने वाली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।