कोविड मरीज को डॉक्टर आशुतोष तिवारी ने डोनेट किया प्लाज्मा : गंभीर हालत में थी मरीज
कोविड मरीज को डॉक्टर आशुतोष तिवारी ने डोनेट किया प्लाज्मा : गंभीर हालत में थी मरीज
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 अप्रैल 2021
बिलासपुर- नगर के युवा होनहार छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र डॉ आशुतोष तिवारी ने आज अनुकरणीय कार्य अपने ही मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर एक मिसाल कायम की है । कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर के कई मानवीय चेहरे देखने को मिल रहे हैं ऐसा ही वाक्या आज
. महादेव अस्पताल के संचालक डॉ आशुतोष तिवारी को जब जानकारी मिली की एक गंभीर मरीज को प्लाज्मा की जरूरत है लेकिन पूरे शहर में दिन रात दौड़ भाग करने के बाद भी परिजनों को प्लाज्मा नहीं मिल पाया डॉक्टर आशुतोष तिवारी प्लाज्मा डोनेट के लिए तैयार हो गए और बिना समय गवाएं उन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया। प्लाज्मा को महिला को चढ़ाने के बाद उनके परिजनों में एक उम्मीद जगी थी कि महिला जल्द ही स्वस्थ हो जाएगी,लेकिन गंभीर स्थिति होने के कारण महिला बच नहीं सकी,डॉ तिवारी ने कहा हमने पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए इस बात का दुःख हमेशा रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार खपरगंज में रहने वाली महिला की तबीयत पिछले 1 सप्ताह से खराब थी सर्दी खांसी बुखार की शिकायत होने के बावजूद बिना डॉक्टर से सलाह लिए उन्होंने खुद ही दवाइयां खाई फिर 13 अप्रैल को कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद फिर खुद से दवाइयां ली सांस में जब उनकी तकलीफ बढ़ने लगी तो 17 अप्रैल को परिजनों द्वारा उन्हें महादेव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस समय महिला हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी उस समय उनका ऑक्सीजन का लेवल 30% था, वेंटिलेटर में रखने के बाद भी महिला का ऑक्सिजन लेवल 70 परसेंट से ऊपर नहीं जा रहा था डॉक्टरों ने प्लाज्मा थेरेपी की बात कही थी प्लाजमा थेरेपी से महिला की ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन स्थिति गंभीर हो जाने की वजह से महिला को बचाया नहीं जा सका।