युवा देवी संपद मंडल का कोरोना काल में गौ माता के प्रति सराहनीय कार्य
युवा देवी संपद मंडल का कोरोना काल में गौ माता के प्रति सराहनीय कार्य
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 अप्रैल 2021
बिलासपुर । आज lockdown के पहले दिन 14 अप्रैल को युवा देवी संपद मंडल के बाबा पांडेय द्वारा बिलासपुर Raipur Highway road में और बिलासपुर में जगह जगह गौ माता जी की दाना और चारा दिया गया Highway road में बैठी गौ माता तक भोजन उपलब्ध नही हो पाता हैं इस लिए आप सभी भी अपने
आस -पास बेज़ुबान जीवों की इस lockdown में सेवा अवश्य करे और जो सेवा से जो गौ माता का अपार प्रेम स्नेह और आशीर्वाद मिलता हैं वो आप शब्दों में बता नही सकते उक्क्त विचार बाबा पांडेय ने एक चर्चा में कही !
🔱🙏जय गौ माता की हर हर महादेव
: योगेन्द्र ,अमन ,मुकेश पांडेय,राजेंद्र सहित सम्पद मंडल के अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।
About The Author





