अरपा मईया में रेत का खेल गजब निराला : माफिया चोरों को न कोई रोक पाया है ना रोक पाएगा शायद ऐसा ही लिखा है हमारे बिलासपुर के भाग्य में
अरपा मईया में रेत का खेल गजब निराला : माफिया चोरों को न कोई रोक पाया है ना रोक पाएगा शायद ऐसा ही लिखा है हमारे बिलासपुर के भाग्य में
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 अप्रैल 2021

बिलासपुर । हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साइड सेंदरी में पिछले साल इन दिनों में कहीं-कहीं पानी की भरावट मिला करती थी । जिसमें छोटी-छोटी कुआं बना कर वृक्षारोपण प्रेमियों को अपने 350 पौधों के लिए पानी मिल जाता था ।आज पूरा क्षेत्र रेगिस्तान बना हुआ है । हम सब सो रहे हैं और इसी तरह सोते रहेंगे तो स्थिति और भयावह आने वाले दिनों में और
हो सकती है।
बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा अब मरने के कगार पर रेत माफिया व चोरों ने कहीं के नही छोड़े । आज अरपा नदी सभी घाट पर रेत का खेल जोरों पर है । रेत माफिया सक्रिय वही खनिज विभाग कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर रही है । उनके कार्यवाही का रेत माफियाओं पर कोई असर नहीं होता है । आज सेंदरी ,कोनी सरकंडा के अरपा की हालत देखकर आप खून के आंसू रो पड़ेंगे । अब स्थिति यह आ गई है कि अरपा से रेत भी खत्म होने के कगार पर है ।अरपा के आस पास पास एरिया में केवल रेत माफियों के डिपो में रेत ही रेत दिखेगा । पोकलेन से रेत खोदकर नदी किनारे डंप को आसानी से देखा जा सकता है । वहीं आम लोगों को मनमानी कीमत पर बेचा भी जा रहा है । रेत चोरों ने ट्रैक्टर ले जाने अपने अलग रास्ते बनाए हैं वहां अलग जंगल राज है । देर शाम से रात को या खेल अनवरत जारी रहता है । प्रतिदिन सरकंडा की सड़कों पर रेत की परत बिछी हुई आप आसानी से देख सकते हैं । जिससे छोटे गाड़ी मोटरसाइकिल वालो के लिए हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है । आज हमारी अरपा खून के आंसू रो रही है ।आखिर वो अपनी दर्द किससे बयां करे ।
अरपा के हितैषी भी महज खानापूर्ति कर रहे हैं । कोशिश न करे जिला प्रशासन सो रहा हैं । सारा खेल मिलीभगत का है खनिज विभाग कार्रवाई करने में अपनी प्रयास जारी रखने का दांवा कर रही है । लेकिन उनका सुनता कौन है रेत माफियाओं के हाथ बहुत लंबे हैं । एक पर्ची से दो से पांच बार ढुलाई करने बगैर पर्ची के रेत ने स्वीकृत एरिया से बाहर खुदाई सहित अनेक गड़बड़ियों के कर रहे हैं । कहने को खनिज विभाग ने बतौर जुर्माना भी वसूल किया है ,बावजूद घाट संचालक व रेत माफियाओं की मिलीभगत से पूरा काम अनवरत जारी है ।
About The Author




Découvrez les meilleurs casinos en ligne classés de 2025. Comparez les bonus, les sélections de jeux et la fiabilité des principales plateformes pour un jeu sécurisé et gratifiantbonus de casino