श्रीमती पूर्णिमा बैस नहीं रही: भतीजा बहु थी गवर्नर त्रिपुरा के

0
IMG-20210412-WA0038

श्रीमती पूर्णिमा बैस नहीं रही:
भतीजा बहु थी गवर्नर त्रिपुरा के

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अप्रैल 2021

रायपुर। होनहार पूर्णिमा हमारे बीच नहीं रही ज्ञात हो कि त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस की बहू पूर्णिमा बैस का निधन हो गया. उन्हें वी वाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. आईसीयू वार्ड में उनका इलाज चल था. हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, वे कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती थीं. पूर्णिमा बैस प्रमोद बैस की पत्नी और डॉ विशाल चंद्राकर देवबलौदा वाले की बेटी हैं. ओंकार बैस भाजपा जिला महामंत्री रायपुर के भाभी थी. त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस की भतीजा बहु थी. पूरन बैस महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज के भाई बहु थी निधन पर परिवार व समाज के सदश्यो द्वारा शोक संतप्त परिजन को सांत्वना दी। श्रीमती पूर्णिमा बैस पत्नी श्री प्रमोद बैस के निधन से पूरा बैस परिवार शोक संतप्त है, ईश्वर मृतात्मा को अपने चरणों मे स्थान दे,समाजिक कार्य मे सदैव सक्रिय रहने वाली पूर्णिमा बैस कुर्मी समाज के प्रदेश सचिव के पद पर थी । बैस परिवार पर आये इस आपदा पर अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका परिवार विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।ओम शांति,,,,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *