बिलासपुर में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अब चार हॉस्पिटल में कोरोना मरीजो का ईलाज
बिलासपुर में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अब चार हॉस्पिटल में कोरोना मरीजो का ईलाज
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अप्रैल 2021
बिलासपुर । जिला में वर्तमान में 13 निजी चिकित्सालयों में कोरोना के मरीजों का ईलाज चल रहा है, जिसमें वर्तमान में 04 चिकित्सालय स्काई अस्पताल राजकिशोर नगर चौक एवं आरबी अस्पताल रिंग रोड 02. पत्रकार कालोनी, प्रथम हॉस्पिटल बहतराई रोड, श्रीराम केयर नेहरू नगर बिलासपुर में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थय सहायता योजना के अंतर्गत कोरोना मरीजो के ईलाज हेतु व्यवस्था प्रारम्भ की जा रही है ।
उक्त चिकित्सालयो में मरीजों या कि उनके परिजनों को ईलाज का शुल्क नही देना होगा, यह सारा खर्च डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थय सहायता योजना से वहन किया जाएगा योजना का लाभ उन्ही व्यक्तियों को होगा जिनके पास राशन कार्ड व आधार कार्ड होगा अंत्योदय व प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारियों का 5 लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा होगी सामान्य परिवार के हितग्राहियो के लिये पचास हजार तक निःशुल्क उपचार उपलब्ध होगा। पात्र हितग्राहियों को ईलाज हेतु अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड चिकित्सालय में ले जाना अनिवार्य होगा। शासन द्वारा योजना के तहत कोरोना के ईलाज हेतु निम्न दर प्रस्तावित कि गई है, जिसमें आई.सी.यू. वेंटिलेटर के साथ रू. 9000 प्रति दिन, आई.सी.यू. में रू. 7000 एवं एच.डी.यू. में रू. 5000 की दर आयुष्मान कार्ड से वहन किया जावेगा जिले में कोविड मरीजो के डॉ. खूबचंद बधेल स्वास्थय सहायता योजना से उपचार प्रारम्भ होने से गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अत्यधिक राहत मिलने की संभावना है।
बिलासपुर जिले में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थय सहायता योजना से कोविड मरीजो के उपचार हेतु 04 अस्पताल दिनांक 11.04.2021 से जुड रहे है एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थय सहायता योजना से जुड़े बिलासपुर जिले के अन्य अस्पतालों को कोविड मरीजो के उपचार हेतु प्रारम्भ करने की कार्यवाही की जा रही है।