शिक्षा मंडल द्वारा बिना पढ़ाई कराये परीक्षा लेना बेमानी …टेसूलाल धुरंधर

315
Screenshot_20210409-155026

शिक्षा मंडल बिना पढ़ाई कराये परीक्षा लेना बेमानी …टेसूलाल धुरंधर


भुवन वर्मा बिलासपुर 9 अप्रैल 2021

बलौदाबाजार…
। विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी रहे व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य टेसूलाल धुरंधर ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वी की परीक्षा तिथियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शासन -प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्थिति सामान्य होने पर परंपरागत परीक्षा आयोजित करने के पूर्व बच्चों को विधिवत कक्षाध्यापन कराने के बाद ही परीक्षा लेने की मांग की है क्योंकि कक्षा में बिना पढ़ाई लिखाई कराये परंपरागत परीक्षा लेना बच्चों के साथ बेमानी है . उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शालाओं को वर्ष भर बंदकर ‘मोहल्ला क्लास’ .लाउडस्पीकर क्लास .’ पढ़ाई तुंहर दुआर ‘ जैसे नवाचारी प्रयोग किया जाता रहा अगर यह पद्धति ही ठीक है तो माध्यमिक शिक्षा मंडल को चाहिए कि ‘ परीक्षा तुंहर दुआर ‘ योजना लांच कर बच्चों की परीक्षा ले . और यदि परंपरागत परीक्षा लेना है तो नैतिकता के नाते बच्चों को कक्षाध्यापन कराकर स्तरानुकूल उपलब्धियों के बाद ही परीक्षा का आयोजन करें ताकि आगे चलकर छत्तीसगढ़ के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर फिसड्डी साबित ना हो पाए ..
🙏प्रेषक🙏
टेसूलाल धुरंधर भाजपा विधायक प्रत्याशी विधानसभा चुनाव क्षेत्र बलौदाबाजार एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य शिक्षा प्रकोष्ठ

About The Author

315 thoughts on “शिक्षा मंडल द्वारा बिना पढ़ाई कराये परीक्षा लेना बेमानी …टेसूलाल धुरंधर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *