प्रो. मुकेश वर्मा तकनीकी विश्वविद्यालय के नये कुलपति बनाये गए, राजभवन से आदेश जारी

भुवन वर्मा, बिलासपुर 06 अक्टूबर 2019
रायपुर, 5 अक्टूबर। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) रायपुर के प्रोफेसर मुकेश कुमार वर्मा को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल कार्यालय के सचिव सोनमणि बोरा के हस्ताक्षर से आज शाम यह नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।

नियुक्ति आदेश में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम 2004 की धारा 12 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत यह नियुक्ति राज्यपाल ने की है। उनका कार्यकाल उपलब्धियां तथा सेवा शर्तें इसी अधिनियम में निहित प्रावधान के अनुसार होगी।
About The Author
