छत्तीसगढ़ में कोरोना का खेला हाईयेस्ट सूचकांक पर आज 10 हजार के करीब
छत्तीसगढ़ में कोरोना का खेला हाईएस्ट सूचकांक पर आज 10 हजार के करीब
भुवन वर्मा बिलासपुर 6 अप्रैल 2021
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज फिर आये डराने वाले आंकड़े सामने ।
संक्रमण के साथ मौत भी बना रहा रोज नया रिकॉर्ड ।
अब तक के सबसे ज्यादा मरीजो की हुई मौत ।
आज 53 मरीजो की हुई मौत ।आज 9921 मरीजो की हुई पुष्टि ।1552 मरीज ठीक हुए । 52445 मरीजो का उपचार जारी ।
रायपुर में आंकड़ा 2 हजार पार । रायपुर में 2821 मरीजो की हुई पुष्टि ।दुर्ग में 1838 ,राजनांदगांव 94, बालोद 289 ,बेमेतरा 276, कबीरधाम 267,धमतरी 274, बलौदाबाजार 242,महासमुंद 468 ,बिलासपुर 545 ,कोरबा 294 , रायगढ़ 189,जांजगीर चांपा 155,मुंगेली 113,सरगुजा 210 ,जशपुर 209 ,सूरजपुर 132 ,कांकेर 210 मरीज मिले ।