नारीशक्ति, सुखी समृद्ध समाज एवम सृष्टि निर्माण की आधारशिला-छाया वर्मा

713
IMG-20191003-WA0006~2

भुवन वर्मा, बिलासपुर 03 अक्टूबर 2019


सांसद छाया वर्मा ने किया “माँ बंजारी सरोवर” सौंदर्यीकरण का लोकार्पण


खरोरा/तिल्दा/बंगोली-समीपस्थ ग्राम खपरी मढ़ी में स्थित मा बंजारी धाम खपरी(मढ़ी) में नवनिर्मित माँ बंजारी सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण आश्विन शुक्ल पंचमी दिनाँक 03 अक्टूबर 2019 गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कुशल नेत्री व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष सुशीला वेदराम मनहरे,विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य संतोष कुर्रे व स्थानीय पंचायत के सरपंच व ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रूपेंद्र कटरिया थे ।
जय माँ श्री बंजारी शक्ति पीठ ट्रस्ट अध्यक्ष रवि तिवारी ,दाऊ लंकेश्वर नायक , उपाध्यक्ष रूपेन्द्र कटरिया,जनपद सदस्य संतोष कुर्रे , कोषाध्यक्ष ठाकुर राम वर्मा ,पूर्व जनपद अध्यक्ष सिमगा अदिति बाघमार,नेमसिंह बघमार, दौलत धुरंधर,रेणु धुरंधर , प्रकाश पैंकरा , भागीरथी यदु आदि ने शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह से अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया। पं.रमेश तिवारी ने वैदिक रीति से पूजा करवाया ।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न मदों से कई किश्तों में स्वीकृत लाखों रुपये की लागत से” माँ बंजारी सरोवर” का निर्माण एवम सौंदर्यीकरण किया गया है।


मुख्य अतिथि छाया वर्मा ने नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आदिशक्ति जगदम्बे की असीम अनुकम्पा है,कि ग्राम खपरी (मढ़ी) जैसे छोटे से गाँव मे स्थित
माँ बंजारी धाम छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक धार्मिक आस्था केंद्रों में से एक है यहाँ की छटा अत्यंत रमणीय मनमोहक होने के साथ -साथ श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति प्रदान करने वाली है।
उन्होंने माता को सर्वफलदायिनी बताते हुए कहा कि आदि काल से दैव्य शक्तियों की पूजा हमारी सनातन संस्कृति की आधार रही है , किसी भी घर,परिवार या समाज के समुचित विकास की कल्पना भी नही की जा सकती, नारी सृष्टि की आधार है, इसलिए हमारा धर्म सर्वप्रथम हमें नारी शक्तियों का सम्मान करना सिखाता है ।
अध्यक्ष सुशीला वेद राम मनहरे ने धाम की सुंदरता की प्रशंसा करते हुए पदाधिकारियों को बधाई दी ।

ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि तिवारी ने अतिथियों द्वारा स्वीकृत सहयोग राशि एवम उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिये कृतज्ञता जाहिर की तथा धाम की भव्यता का उल्लेख करते हुए कहा ,सरोवर के चारो ओर पचरी,आजू बाजू सघन वृक्षारोपण ,वहां का प्राकृतिक वातावरण जन स्वास्थ्य के लिए शुद्ध और जीवनदायिनी प्राणवायु का संचार करती है।
वहीं गौरवशाली धार्मिक इतिहास को आत्मसात की हुई माँ बंजारी की भव्य प्रतिमा, मीनाकारी से सुसज्जित मंदिर का आकर्षक गर्भ गृह , बीस फ़ीट ऊँचा मुख्य द्वार,पद प्रक्षालन हेतु प्रवाहित कृत्रिम धारा , विशिष्ट व्यक्तियों के लिए निर्मित विश्राम गृह ,हिय रम्य उद्यान ,व्यावसायिक परिसर में पूजा सामग्रियों से सजे प्रतिष्ठान ,मंदिर परिसर में निर्मित क्षीरसागर,ब्रम्हलोक,कैलाश पर्वत ,माता लक्ष्मी,दुर्गा,गणपति,शनि व भैरव मंदिरों में हजारों श्रद्धालु व संतजन श्रद्धा समर्पित करने आते हैं।


1751 ज्योति-कलश प्रज्ज्वलित व माता प्रसादी भोग भंडारा में डेढ़ लाख श्रद्धालु ग्रहण करते हैं प्रसाद


ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रूपेंद्र कटरिया, कोषाध्यक्ष ठाकुर राम वर्मा,सचिव गणेश राम यादव ,सहसचिव खेमनाथ नायक, ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अंचल एवम दूरस्थ क्षेत्रों से भक्तों की ओर से इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में घृत एवम तेल के 1751 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किये गए हैं ,दर्शनार्थियों के लिए पूरे नवदिन माता प्रसादी के रूप में भोग भंडारा का आयोजन किया जाता है जिसमें दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगभग 1:50 लाख श्रद्धालु नवरात्रि व पर्व में भोजन प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट सदस्य दौलत धुरंधर एवम आभार प्रदर्शन अदिति बघमार ने किया ।
सांसद छाया वर्मा सहित अतिथियों ने माता के दर्शन ,पूजा अर्चना कर भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया ।
ये भी रहे उपस्थित


संरक्षक हीरानंद हरिरमानी,अवधेश पांडेय,राजकुमार सिंह ठाकुरनेमसिंह कटरिया, नुमान पैंकरा,डगरू पैंकरा,देवसिंग वर्मा,संतराम यदु,दूल्हा पाल,ईश्वर वर्मा,आदित्य बघमार,चुकुत यदु

About The Author

713 thoughts on “नारीशक्ति, सुखी समृद्ध समाज एवम सृष्टि निर्माण की आधारशिला-छाया वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed