द्रोणा महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक पाण्डेय को “राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा विशिष्ठ सेवा सम्मान
द्रोणा महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक पाण्डेय को “राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा विशिष्ठ सेवा सम्मान
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 मार्च 2021
बिलासपुर । द्रोणा महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक पाण्डेय को “राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यक्रम ” में पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक पाण्डेय को मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार ने प्रदान किया। यह पुरस्कार सम्मान समारोह “राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन समारोह “, 20 मार्च 2021 को नई दिल्ली स्थित पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू कौशाम्बी में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष और संरक्षक ने अग्रणी रूप में अपने अनमोल विचार एवं चर्चायें कीं। अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य कोविड के इस विकट काल में मानव के अधिकारों को सामाजिक मापदंडो के अनुरूप हर जरूरतमंद आम जन मानस तक मानव के मूलभूत अधिकारों, सम्मान के प्रति जागरूकता प्रसारित करना है। मानवाधिकार कार्यशाला में सेशन चेयर्स के रूप में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया एन सी एल टी एवं एन सी एल ए टी नई दिल्ली एडव्होकेट जयप्रकाश बी सोमानी, डॉ. एन डी माथुर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, डॉ. किरण राज, अमृता एस दुदिया माइंड कोच एवं इंस्पिरेशनल स्पीकर, यूथ एक्टिविस्ट ग्लोबल कोच डॉ. काश गांधी आदि मानवाधिकार सामाजिक उपादेयता, कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी आदि पर देश के प्रगति एवं सतत विकास एवं मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिये।राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार ठाकुर रघुराज सिंह श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री के द्वारा एन.एच.आर.ओ. के राज्य के उपाध्यक्ष डॉ. अशोक पाण्डेय को सम्मानित किया गया यह सम्मान उनको नेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गेनाजेशन के द्वारा दिल्ली के रेडिसन ब्लू फाइव स्टार होटल में आयोजित कार्यशाला
के द्वारा किया गया है बताते चलें कि अशोक पाण्डेय के द्वारा राज्य के कोने कोने में लोगों को मानव अधिकार के प्रति जागरूक करते रहें है। वहीं मानवाधिकार का हनन को रोकने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहते है इसको लेकर जिसको लेकर संगठन के युवा भी उन्हें अपना आदर्श मानते है। कार्यक्रम में आप सभी गणमान्य अतिथि के रूप में डॉ. थानेश्वर प्रसाद शर्मा (रेकी ग्रेड मास्टर), श्रीमती मीनू पाण्डेय (प्राचार्य द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल), डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. एम.एस. भारती, आनंद मिश्रा, पराकुश मिश्रा व तिहाड़ जेल के प्रमुख आफिसर श्री संजय गुप्ता, एवं शीला शर्मा (सोशल वर्क )
उपस्थित थे।