छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ हो रहा है न्याय , 1104 .27 करोड़ ₹ पहुचा किसानों के खाते में : अध्यक्ष विजय केशरवानी-प्रमोद नायक

0

छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ हो रहा है न्याय , 1104 .27 करोड़ ₹ पहुचा किसानों के खाते में : अध्यक्ष विजय केशरवानी-प्रमोद नायक

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 मार्च2021

बिलासपुर । आज एक पत्र वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक एवं विजय केसरवानी ने संयुक्त वार्ता में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा डाली गई तमाम अड़चनों बाधाओं और खड़ी की गई समस्याओं का बखूबी सामना करते हुए । छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की राशि सफलतापूर्वक दे दी है । राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के भुगतान के साथ स्पष्ट हो गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार और कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है। एक तरफ जब देश भर के किसान समर्थन मूल्य के लिये महिनों से आंदोलित है. सड़कों पर है उस समय छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने राज्य के 21.5 लाख किसानों से लगभग 91.5 लाख मौट्रिक टन धान घोषित समर्थन मूल्य में खरीद कर एक रिकार्ड बनाया है। धान खरीदी के बाद राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिये कांग्रेस सरकार ने किसानों को न्याय योजना के माध्यम से 10 हजार रु प्रति एकड़ की सहायता दे रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धानए गन्नाए मक्का उत्पादक किसानों को पहले वर्ष की चौथी किश्त के 1104.27 करोड़ ₹ मिलेंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दूसरे चरण में धानए गन्नाए मक्का के अलावा दलहन, तिलहन, गौण अन्न रागी, कोदो. कुटकी उत्पादक किसानों को भी शामिल किया जायेगा। इस योजना में भूमिहीन और सीमांत किसानों को शामिल कर मुख्यमंत्री ने राज्य की एक बड़ी आबादी की आर्थिक उन्नति के द्वारा खोल दिये है।

केंद्र की मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का बादा किया लेकिन आज तक किसान हित में कोई ठोस पहल नहीं की है ।

छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार के 15 साल में किसानों से जो वादाखिलाफी और धोखाधड़ी हुई उसे हम सब बखूबी जानते हैं । छतीसगढ़ में मांग करने और केंद्र से रोक लगाने की भाजपा की दोहरी भूमिका अब किसान समझ चुके हैं । राजीव गांधी किसान या योजना किसानों की समृद्धि का आधार है वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा किसानों के साथ होने का दिखावा करना बंद करें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *