कल से रेसलिंग चैम्पियनों को टक्कर देंगे जांजगीर का प्रतीक तिवारी
कल से रेसलिंग चैम्पियनों को टक्कर देंगे जांजगीर का प्रतीक तिवारी
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 मार्च 2021
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा — रेसलिंग की दुनियां में कई नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप विजेताओं का कल 19 मार्च शुक्रवार से दो दिवसीय महामुकाबला फ्यूजन फाईट फेडरेशन दिल्ली मुंगेशपुर मदर काजमी स्कूल में पूर्वान्ह 11:30 बजे से दोपहर 03:00 तक आयोजित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से दिल्ली पहुंचे चेन्नई चार्जर्स के कैप्टन द लायन प्रतीक तिवारी ने चर्चा करते हुये अरविन्द तिवारी को बताया कि इस मुकाबले में सभी राज्यों के नामी रेसलर भाग ले रहे हैं जिनमें आवेश भोपाल , सिंघम दुबे अंडमान निकोबार और अमित हरियाणा नामी रेसलर हैं। इन दोनों दिनों के मुकाबलों में कुल छह टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक टीम में 09 रेसलर के हिसाब से 54 रेसलरों के बीच महामुकाबला होगा। इन छहों टीमों में गुजरात ग्लेडियर से प्रजापति को कैप्टन एवं मनीष सिंह ( हीरो) को उपकैप्टन , हरियाणा हंटर्स से सुनिल धहिदा को कैप्टन और साहिल सागवान को उपकैप्टन , पंजाब प्रिडेटर्स से सिंग जोसन को कैप्टन एवं हरमन सिंह को उपकैप्टन , दिल्ली डेमोलिशर्स से आवेश कैप्टन एवं बलजीत सिंह को उपकैप्टन , चेन्नई चार्जर्स से प्रतीक तिवारी ( द लायन) कैप्टन एवं अमित कुमार को उपकैप्टन और मुम्बई मैग्नम से आर्या जैड को कैप्टन एवं कृष्णा शुक्ला को उपकैप्टन बनाया गया है। इस पूरे मुकाबले में कुल 09 मैच होंगे। इस मुकाबले में पहले दो रेसलर भिड़ेंगे फिर जो विजेता रहेगा वो अन्यों से मुकाबला करेगा यानि एक विजेता रेसलर को एक – एक करके पांच रेसलरों से कड़ा मुकाबला करना होगा। अंत में जो विजेता घोषित होगा उसे एफपीएल में बैल्ट मिलेगा। द लायन ने बताया कि इस मुकाबले के लिये दिल्ली पहुंचने पर सभी प्रतिभागियों का कोरोना टेस्ट कराया गया और सबको क्वारेंटाईन में रखा गया। इस कड़े मुकाबले के लिये तैयारी के संबंध में पूछे जाने पर प्रतीक ने बताया कि वे अभी प्रतिदिन तीन दर्जन अंडा और आधा किलो सोयाबीन बड़ी का सेवन कर रहे हैं। इसके अलावा वे प्रतिदिन छह घंटा रिंग में , चार घंटा बाडी फिटनेस में और दो घंटा जीम में समय देते हैं यानि प्रतिदिन बारह घंटा इस मुकाबले में डटकर लड़ने के लिये संघर्ष कर रहे हैं। वे मनीष सिंह ( हीरो) , साहिल सागवान , हरमन सिंह , बलजीत सिंह अमित कुमार और लव के साथ होने वाले मुकाबले को दिलचस्प मानते हैं।