मंथन राजस्थान कन्या रत्न जन्मोत्सव द्वारा दे रहा समाज को सकारात्मक संदेश

0


मंथन कन्या रत्न जन्मोत्सव द्वारा दे रहा समाज को सकारात्मक संदेश।

भुवन वर्मा बिलासपुर 8 मार्च 2021


बहरोड़। कन्या रत्न जन्मोत्सव से दे रहे कन्या भ्रूण हत्या को रोकने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का अनुुुकरणीय संदेश।
मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को राजकीय रेफरल अस्पताल बहरोड़ में तैंतीसवा कन्या रत्न जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक वसंती यादव ने बताया कि अस्पताल में जन्मी जोणायचा खुर्द की नवजात प्यारी बच्ची को वस्त्र, खिलौने देकर, नन्हें हाथों पर नज़रिया बांधकर व उपस्थित लोगों में मिठाई बाँटकर उसके जन्मोत्सव की खुशियाँ मनाई गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति नकारात्मक रवैये में बदलाव लाना है साथ ही दहेज प्रथा, बेटियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को खत्म करना है। साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि बेटे और बेटी में कोई भेद नहीं है। बेटियों को भी बेटे के समान अच्छी शिक्षा देने की आवश्यकता है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके।
इस दौरान डॉ. पीयूष गोस्वामी, डॉ. सविता गोस्वामी, अमित कुमार यादव, शर्मिला गौड़, घनश्याम, चिन्मयी गोस्वामी, पार्थ यादव सहित अस्पताल स्टॉफ व अन्य जन उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *