लोकतंत्र के तर्ज पर केंद्रीय अध्यक्ष चुनाव : छत्तीसगढ़ के आठ लोकसभा क्षेत्र में विस्तार सहित 10 राज 26 नगर इकाई में है निवासरत मनवा कुर्मी समाज

0

लोकतंत्र के तर्ज पर केंद्रीय अध्यक्ष चुनाव : छत्तीसगढ़ के आठ लोकसभा क्षेत्र में विस्तार सहित 10 राज 26 नगर इकाई में है निवासरत मनवा कुर्मी समाज

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 मार्च 2021

रायपुर । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सहित समाज के 10 राजों में से 6 राजों में राजप्रधान का चुनाव भी आगामी 4 अप्रैल को किया जाएगा। जिन 6 राजों में चुनाव होना है उनमें रायपुर, दुर्ग, धमधा, तिल्दा, पलारी, और बलौदाबाजार शामिल हैं। इनमें से पलारी राज व दुर्ग राज महिला के लिए आरक्षित किया गया है। राजधानी रायपुर स्थित समाज के केंद्रीय कार्यालय में 2 मार्च से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यहां पर मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में अनिल नायक एवं उनके सहयोगी राजेश्वरी चंद्रवंशी, पोखन लाल वर्मा, ए पी नायक, नूतन कुमार बंछोर उपस्थित होकर नामांकन कार्य को संपादित किए हैं।

समाज सेवा के भाव से अध्यक्ष पद के दावेदारों में श्रीमती अनिता वर्मा प्रगति नगर भिलाई, चोवा राम वर्मा जरौदा तिल्दा, श्रीमती देहुति वर्मा सुंदर नगर रायपुर, कृष्ण कुमार वर्मा भेलोनी तिल्दा, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा खमतराई रायपुर, सालिकराम वर्मा डगनिया रायपुर एवं उमाकांत वर्मा अल्दा तिल्दा केंद्रीय अध्यक्ष के पद पर अपने भाग्य आजमा रहे हैं ।

वही राज प्रधान पद हेतु नाम सदस्यों में धमधा राज से चंद्रशेखर परगनिया हरदा, दुर्गा प्रसाद टिकरिया सिलघाट, पोषण लाल वर्मा अकोली, प्रेम लाल बबला वर्मा भीभौरी पलारी राज से श्रीमति भुनेश्वरी वर्मा सीतापुर, श्रीमती दुर्गा वर्मा कोदवा, श्रीमती परमेश्वरी वर्मा गिर्रा बलौदाबाजार राज से देवेश कुमार वर्मा बलोदा बाजार, धर्मेंद्र तिल्दा बांदा, लेख राम वर्मा चुचरुगपुर ,नरेंद्र कश्यप भरवाडीह, ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा बलोदा बाजार,रायपुर राज से जागेश्वर प्रसाद वर्मा रायपुर, नर्मदा वर्मा रायपुर सुरेश वर्मा तिल्दा राज से बृजलाल वर्मा सीनोधा, जितेंद्र कुमार वर्मा ताराशिव, ठाकुर राम वर्मा रायखेड़ा वही दुर्ग राज्य से अमिता वर्मा भिलाई नगर, दुलारी वर्मा भिलाई 3, कांति वर्मा भिलाई नगर, मीना वर्मा कुम्हारी से राज प्रधान के पद पर नामांकन जमा किए हैं ।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आते है इसी समाज से लोक तंत्र के तर्ज पर ऐतिहासिक चुनाव आज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है । हाईली एजुकेटेड प्रतिनिधि इस बार चुनाव मैदान में हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र में मनवा समाज के 925 गांवों में निवासरत है । यहां चुनाव लड़ने वाले सभी दावेदार सक्रिय हो गए है। जोर शोर से अपना अपना प्रचार प्रसार प्रारम्भ भी कर दिए है।

वहीं राज़ जप्रधान के कई दावेदार भी अपना चुनावी प्रचार प्रसार आज से प्रारम्भ कर दिए है। राजप्रधान के लिए सबसे ज्यादा तिल्दा राज, बलौदाबाजार राज में गहमागहमी का माहौल देखने को मिलेगी। समाज के इसी मंच से अनेक राजनीतिक प्रतिनिधि बड़े मुकाम को प्राप्त किए हैं। अन्य समाजों के लिए अनुकरणीय मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर सभी समाजों की नजरें लगी हुई है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed