न्यायधानी बिलासपुर में दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज के लिये हवाई सेवा का हुआ शुभारंभ

0

न्यायधानी बिलासपुर में दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज के लिये हवाई सेवा का हुआ शुभारंभ

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 मार्च 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर — आज से छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा बिलासपुर (चकरभाठा) से दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज के लिये हवाई सुविधा शुरू हो गया। इससे पहले अलायंस एयर का सफल ट्रायल लैंडिंग भी किया गया था और बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान की हरी झंडी दिखा दी गई थी। पहले उड़ान को लेकर सभी सीटें बुक कर दी गई थी। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी व छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इस वर्चुअल विमान सेवा की शुरुआत किये। सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं के अलावा प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के दिग्गजों व शहरवासियों को इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे एवं अध्यक्षता केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में छग विधानसभा अध्यक्ष डा० चरणदास महंत व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल रहे।इस दौरान से सीएम बघेल ने कहा कि सभी के प्रयास से आज से बिलासपुर से हवाई सेवा की शुरूआत हो रही है। इस दौरान उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि अब रायपुर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की आवश्यकता है। सीएम ने यात्रियों से भी बातचीत की जिसमें यात्रियों ने बिलासपुर से हवाई यात्रा के शुभारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सीएम का आभार जताया। सीएम के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, रविन्द्र चौबे , शिव डहरिया सहित अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ें थे। इनके अलावा बिलासा एयरपोर्ट में हवाई सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , बिलासपुर सांसद अरुण साव , क्षेत्रीय विधायक शैलेष पांडेय सहित अन्य नेता भी मौजूद हैं। आज जैसे ही एलायंस एयर की पहली फ्लाईट दिल्ली से जबलपुर होकर बिलासा एयरपोर्ट पहुंची , यहां वाटर कैनन से फ्लाईट का स्वागत किया गया। यह फ्लाईट यहां से पुन: दिल्ली के लिये रवाना हुई। बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी की सौगात मिली है, हफ्ते में चार दिन यहां से उड़ाने होंगी, इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि बिलासपुर से हवाई सेवा की शुरूआत होने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पुरी ने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट में नया टर्मिनल प्रस्तावित है।
गौरतलब है कि केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 01 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू किये जाने का ऐलान किया था। आज पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुये अपराह्न 03:20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 03:45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुये वापस दिल्ली लौटेगी। वहीं दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुये शाम 04:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 04:30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुये दिल्ली जायेगी। फिलहाल अलाएंस एयर की दो फ्लाइट शुरू की जा रही है। हवाई सेवा की मांग को लेकर लंबे अरसे से संघर्ष कर रहे लोग इसे बिलासपुर सहित पूरे संभाग के लिये बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। नई दिल्ली से बिलासपुर के लिये सोमवार , बुधवार , शुक्रवार और शनिवार को दो फ्लाईट संचालित होंगी। फिलहाल एटीआर 72 एयरक्राफ्ट की ही सुविधा मिलेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *