भाजपा का नक्सलियों को समर्थन का आरोप प्रजातंत्र का अपमान : भूपेश
भुवन वर्मा, बिलासपुर 28 सितंबर 2019
दंतेवाड़ा विधानसभा में जीत से उत्साहित कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम और सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की। दंतेवाड़ा जीत को लेकर भाजपा के नक्सलियो के समर्थन के आरोप को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रजातंत्र और जनता का अपमान बताया है। उन्होने जीत को लेकर नक्सलियो के जिक्र को बेहद आपत्तिजनक बताया है। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुस्कुराते हुए कहा- “वे तीन दिन रहीं और मैं केवल अड़तालीस घंटे तो यदि दबाव की बात है तो दबाव किसका था.. समझिए”
सीएम भूपेश बघेल ने सरकारी अमले के दुरूपयोग के आरोप को भी ख़ारिज करते हुए कहा, “डाक मतपत्रों का आँकड़ा बताता है कि, सरकारी अमला किधर है”
सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा की जीत को सरकार के नौ महिने के कार्यकाल पर जनता की मुहर बताते हुए इसे महेंद्र कर्मा को श्रद्धांजली बताया।
सीएम ने कहा, कि रमन सिंह को ठेकेदार पसंद हैं, वे ओपी चौधरी को ठेकेदारी करने भेजे थे, लेकिन जनता ने भाजपा को सबक सिखा दिया। वहीं गांधी जयंती पर भाजपा द्वारा कई आयोजन करने को लेकर सीएम ने कहा कि पहले भाजपा वाले गोड़से मुर्दाबाद कहें उसके बाद मैं मानूंगा कि वे सच्चे गांधी वादी हैं।
वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा, कि दंतेवाड़ा उपचुनाव हमारे लिए चुनौती थी, सरकार के कामकाज के आधार पर हमारी जीत हुई है, रमन सिंह और अजीत जोगी भी कैंप लगाकर बैठे थे, लेकिन उन्हें जनता ने नकार दिया है। यह जीत स्व. महेंद्र कर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि है।