बालोद जिले के लाटाबोड में किसानों एवं हितग्राहियों के लिए एटीएम एवं औराभाटा उपार्जन केंद्र में गोदाम का लोकार्पण किये बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक ने
बालोद जिले के लाटाबोड में किसानों एवं हितग्राहियों के लिए एटीएम का लोकार्पण एवं औराभाटा उपार्जन केंद्र में गोदाम का लोकार्पण किये बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक
भुवन वर्मा शिलांग 26 फरवरी 2021
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त] छ0ग0षासन का आज एक दिवसीय प्रवास पर बालोद आगमन हुआ। श्री बैजनाथ चंद्राकर की मुख्य आतिथ्य में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक षाखा लाटाबोड़ में एटीएम का लोकार्पण किया गया। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत सेवा सहकारी समिति के अधीन औराभाठा धान उपार्जन केन्द्र में गोदाम का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि & भूपेष बधेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का लक्ष्य छाीसगढ़ के किसानों] आदिवासियों एवं महिलाओं को न्याय] स्वाभिमान एवं स्वालम्बन का जिन्दगी उपलब्ध कराना है। छ0ग0सरकार की बेहतर उर्पाजन नीति से यहां के किसानों की दषा सुधरी है। बालोद जिले में इस बार 126 उपार्जन केन्द्रों में 5-21 लाख मे0टन धान की खरीदी की गई है और इसके लिए बालोद जिले के 127275 किसानों को 978 करोड़ का भुगतान बचत खातें में अंतरण किया गया है। समीक्षा में यह पाया गया कि बालोद जिले के उपार्जन केन्द्रों में अभी भी 2-25 लाख मेटिक टन धान उठाव के लिए बचा हुआ है। श्री चंद्राकर ने बैठक में उपस्थित जिला विपणन अधिकारी को षीध्र उठाव के निर्देष दिये है। बालोद जिले के किसानों को ब्याज रहित कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वर्ष खरीफ सीजन 2020 में जिले के 84955 किसानों को राषि रूपये 325 करोड़ का कृषि ऋण बाटा गया है। भूपेष सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय जैसे महत्वाकांक्षी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। बालोद जिले में एटीएम वैन एवं माइकारे एटीएम की सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुचायें जावें। श्री चंद्राकर ने कहा कि – छाीसगढ़ की अर्थव्यवस्था खेती आधारित है। यहां के लोगों का आमदनी का मुख्य जरिया खेती बाड़ी है । इसके अलावा वनोपज संग्रहण, मछली, पशुपालन में भी सहकारिता की अहम भूमिका है ।
About The Author






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.