एमएसएमई गवर्निंग बाडी के सदस्य बने हरीश केडिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ

0

एमएसएमई गवर्निंग बाडी के सदस्य बने हरीश केडिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 फरवरी 2021

बिलासपुर। एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर दुर्ग की गवर्निंग बाडी का सदस्य छग लघु एवं सहायक उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश केडिया को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के दुर्ग जिले के दोराई रसमदा, औद्योगिक प्रक्षेत्र में टेक्नोलॉजी सेंटर कार्यरत है। टेक्नोलॉजी सेंटर उद्योगों की जरूरत के मुताबिक श्रमिकों को तैयार कर कुशल बनाती है। उद्योगों द्वारा निर्मित वस्तुओं की टेस्टिंग होती है। उद्योगों में लगने वाले डाई व मशीनी कलपुर्जों का निर्माण होता है।

श्री केडिया ने बताया कि उद्योगों की मदद के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। सेंटर खुलने से बड़ी संख्या में श्रमिकों को बेहतर प्रशिक्षण के कारण अच्छा रोजगार व वेतन मिल रहा है। इसके संचालन के लिए पहली बार गवर्निंग बाडी का गठन किया गया है। ज्ञात हो कि 200 करोड़ की लागत से बिलासपुर में भी टूल सेंटर प्रस्तावित है। श्री केडिया के मनोनयन से बिलासपुर सेंटर की
स्थापना को बल मिलेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *