डॉ मीरा बघेल सतत समर्पण, दृढ़ इच्छा शक्ति, लगन व आत्म विश्वास की पर्याय
भुवन वर्मा /बिलासपुर 26 सितंबर 2019
समाज सेवी संस्था “बढव संगवारी ” के संचालक , पूर्व केंद्रीय महिला अध्यक्ष, मनवा कूर्मि समाज, डॉक्टर मीरा बघेल जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,रायपुर नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं बधाई !
डॉ मीरा बघेल ७६ बैच की छात्रा रही रायपुर मेडिकल कॉलेज से पास आउट उपरांत बस्तर ,तिलदा , हथबंद जैसे ग्रामीण इलाक़ों में ३६ साल कार्य करने के बाद पिछले ६ साल से राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में पदस्थ हैं । डां. मीरा बघेल , महिला केन्द्रीय अध्यक्ष रहते अपने दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वाहन व संचालन की । बढ़व संगवारी संस्था कन्या शसक्तीकरण हेतु स्थापना की , गाँव के सरकारी स्कूलो में करीयर काउन्सलिंग के साथ साथ होनहार ग़रीब बच्चों को पढ़ने और रहने की सुविधा उपलब्ध पहली प्रथमिकता रही है।
तिल्दा नेवरा के सरकारी अस्पताल में अतिरिक्त भवन का निर्माण विशेष योगदान रहा है ।
छत्तीसगढ़ मनवा कूर्मी समाज की प्रदेश महिला अध्यक्ष रहते अपने कार्यकाल में महिलाओं को स्वावलंबि बनने की प्रेरणा देने के लिए प्रतिवर्ष सावन मेले का आयोजन जिसमें महिलायें विभिन्न स्टॉल लगा कर स्वनिर्मित सामान , ड्रेस ,साड़ियाँ आदि बेचती व स्वालम्बन हेतु प्रेरित करती रही हैं ।सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में प्रति वर्ष सामाजिक महाअधिवेशन में होने वाले सामूहिक विवाह में नाव विवाहित प्रत्येक जोड़ो को पाँच- पाँच साड़ियाँ , प्रेशर कुकर , इंडक्शन कुकर आदि का उपहार देती है।