शासकीय महाविद्यालय धमधा स्नातक से स्नातकोत्तर की ओर अग्रसर…”जनभागीदारी समिति की संयुक्त बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित
शासकीय महाविद्यालय धमधा स्नातक से स्नातकोत्तर की ओर अग्रसर…”जनभागीदारी समिति की संयुक्त बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 फरवरी 2021
धमधा।स्थानीय चन्दूलाल चन्द्राकर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा के “जनभागीदारी समिति की संयुक्त बैठक गत दिवस को जनभागीदारी अध्यक्ष शमशीर अहमद कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर समिति के सदस्यगण श्रीमती सुनीता गुप्ता , अध्यक्ष , नगर पंचायत धमधा , रजत नायक विधायक प्रतिनिधि विक्रांत ठाकुर , दौलत अहीर हीरा लहरे , गंगू ठाकुर , जीवन पटेल . शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से जोगेन्दर खनिजो एवं कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय धमधा से ओ.पी.रजक का सराहनीय एवं सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
बैठक के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.जे.के.वर्मा द्वारा सम्माननीय अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए जनभागीदारी समिति के उद्देश्यों एवं गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने अवगत कराया कि विगत सत्र की प्रवेश संख्या 1746 की अपेक्षा वर्तमान सत्र में इस महाविद्यालय में नियमित प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या 1976 है , जिसमें 851 छात्र (43%) एवं 1125 (57%) छात्रायें अपने उज्जवल भविष्य निर्माण के लिये अध्ययनरत हैं। इस वर्ष इस महाविद्यालय में बी.ए.में भूगोल विषय सहित एम.ए. हिन्दी साहित्य , एम. एस-सी. रसायनशास्त्र एवं एम.एस-सी. वनस्पतिशास्त्र के रूप में अतिरिक्त विषय तथा पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसमें शासन द्वारा 20-20 सीट आबंटन किया गया है एवं नियमानुसार सभी सीटों पर प्रवेश हो चुका है।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान- “रूसा” के अंतर्गत इस महाविद्यालय को दो करोड़ रू की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें से एक करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है जिसमें अधोसंरचना विकास अंतर्गत 6 प्रयोगशाला सहित प्रसाधन कक्ष का निर्माण लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जा रहा हैं । जिसका अवलोकन समिति के माननीय सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । शेष 1 करोड की राशि अधोसंरचना नवीनीकरण/उन्नयन . केंटिन निर्माण सायकल स्टैण्ड निर्माण प्रयोगशाला उपकरण पुस्तकों तथा कार्यालयीन व्यय हेतु प्राप्त होना प्रस्तावित है ।सभी सदस्ययों ने निर्णयात्मक प्रयास करने की बात कही।
जनभागीदारी समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. ज्योति केरकेट्टा . डॉ.दिव्या नेमा . श्रीमती शशि ठाकुर श्रीमती रश्मि मोहंती , श्री तरूण पदमवार एवं डॉ.एल.के. देवांगन की सक्रिय सहभागिता रही। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.एल.कोसरे विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र द्वारा समिति के सदस्यों की उपस्थिति एवं महत्वपूर्ण सहयोग के लिये सादर आभार व्यक्त किया गया बैठक के अन्त में महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.शकीला गायकवाड़ को उनके प्रेरणात्मक कार्यकाल महाविद्यालय के प्रति समर्पण तथा विद्यार्थियों के प्रति स्नेह को उदघोषित करते हुए उनके निधन को संस्था एवं परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। उनके दिव्य आत्मा की चिर शांति के लिये मौन “श्रद्धांजलि” अर्पण उपरान्त आज की बैठक सम्पन्न हुई।
About The Author




Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.