अध्यक्ष अपेक्स बैंक बैजनाथ चंद्राकर के आतिथ्य में हुआ पदभार ग्रहण एवं कार्यकर्ता सम्मेलन पथरिया में
अध्यक्ष अपेक्स बैंक बैजनाथ चंद्राकर के आतिथ्य में हुआ पदभार ग्रहण एवं कार्यकर्ता सम्मेलन पथरिया में

भुवन वर्मा बिलासपुर 06 फ़रवरी 2021
पथरिया । किसानहित और धरातलीय कार्यकर्ताओं के लिए काम कर छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व शासन द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर 5 फरवरी को पथरिया पहुंचे.. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया.. इतना ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में किसानों और कार्यकर्ताओं ने बंपर खरीदी के लिए और किसानों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने के लिए श्री चंद्राकर को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष के पदभार ग्रहण व कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे बैजनाथ चन्द्राकर जी (अध्यक्ष, राज्य सहकारी बैंक. केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त. पूर्व विधायक) के साथ गिरीश देवांगन (अध्यक्ष, खनिज विकास निगम, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त), सीमा वर्मा ( महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी), अर्जुन तिवारी (महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी), विजय केशरवानी (अध्यक्ष, ज़िला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर), सियाराम कौशिक (पूर्व विधायक), सागर बैस, राकेश पात्रे, श्याम कश्यप, राजा ठाकुर, राजीव रतन सिंह समेत सभी वरिष्ठ कांग्रेसी व भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए..
About The Author

