अनूपपूर /कोतमा में तीन दिवसीय ताइक्वांडो का हुआ आयोजन : अलग-अलग जिलों से कुल 125 से ज्यादा बच्चों की रही उपस्थिति

0
IMG-20210201-WA0037

अनूपपूर /कोतमा में तीन दिवसीय टूर्नामेंट ताइक्वांडो का हुआ आयोजन अलग-अलग जिलों से कुल 125 से ज्यादा बच्चों की रही उपस्थिति

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 फरवरी 2021

कोतमा । अनूपपूर /कोतमा मध्यप्रदेश में तीन दिवसीय टूर्नामेंट ताइक्वांडो का आयोजन किया गया । 30 जनवरी को संपन्न जिसमें अलग-अलग जिलों से बच्चे आए हुए थे कुल 125 से ज्यादा बच्चों ने पार्टिसिपेट किए। सभी ने इस खेल में अपना अपना प्रतिभा दिखाएं और बहुत ही शानदार से 3 दिन तक लगातार आयोजन हुआ ।बच्चों के उनकी इस खेल को रंगारंग करने के लिए वहां के पार्षद और उनके पूरे टीम आए हुए थे । बहुत ही सुंदर ढंग से उन्होंने देखें और समझे और बहुत प्रसन्न ब्यक्त किये ।, इस कार्यक्रम के आयोजक देव शरण सिंह और जनरल सेक्रेटरी राजकुमार यादव और उनके पूरे सदस्यों ने बहुत अच्छे तरीके से सफलतापूर्वक किए । बच्चों के खाने रहने की व्यवस्था बहुत अच्छी तरह से किया गया था ।समान्य बच्चों की प्रतियोगिता में उन्होंने विशेषदिब्यांग लोगों को भी सम्मानित किए जो ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं ।मोहन आदित्य और चंचला पटेल, विक्रम राजपूत और गौरव जी भरपूर सहयोग प्रदान किए । मोहनी पार्षद अध्यक्ष के साथ उनके ग्रुप में और लोग भी आए और इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इनके द्वारा विजेताओं को गोल्ड मेडल, और उनके कोचेस को भी सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक रहा और कुछ महीनों बाद भी यह नेशनल लेवल पर किया जाएगा ।इसकी भी वहां पर घोषणा किया गया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *