ऑल इंडिया ताइक्वांडो डोजाग छत्तीसगढ़ और पैरा ताइक्वांडो ओलंपिक एसोसिएशन रायगढ़ का सयुक्त आयोजन

ऑल इंडिया ताइक्वांडो डोजाग छत्तीसगढ़ और पैरा ताइक्वांडो ओलंपिक एसोसिएशन रायगढ़ का सयुक्त आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 जनवरी 2021

रायगढ । छत्तीसगढ़ ( मुख्य प्रशिक्षक मास्टर मोहन आदित्य) तथा छत्तीसगढ़ स्टेट सेक्रेट्री ब्लैक बेल्ट फ्री डाउन)के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कलर बेल्ट एग्जाम का आयोजन किया गया! जिसमें विभिन्न छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया! चंचला पटेल, पितांबर सिदार, अस्तुति झा, प्रशांत कुमार झा, अभिनव, समीर, समरेंद्र महाराणा सहित विभिन्न बच्चों ने भाग लिया! और लगातार रायगढ़ क्षेत्र में! स्टेट और नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं! तथा इस आत्मरक्षा की कला को सीखने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं! और हमारे दिव्यांग बच्चों ने कोरोना काल में ऑनलाइन नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया! जिससे हमारे रायगढ़ क्षेत्र और छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हो रहा है! और आशा है कि इसी तरह हमारे सारे बच्चे ओलंपिक में अपनी प्रतिभा को दिखाएं! और देश का नाम और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें! धन्यवाद
About The Author
