मुख्यमंत्री बघेल का आज रायगढ़ और दुर्ग जिला दौरा
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जनवरी 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय रायगढ़ और दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सीएम बघेल आज 11.30 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हैलीपेड से प्रस्थान कर दोपहर 12:10 बजे ग्राम नंदेली , मुढ़ियाडीह जिला रायगढ़ पहुंचेगे। जहां दोपहर 12.15 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक वे अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 01:20 बजे से दोपहर 01,:50 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा। उसके बाद दोपहर 01.55 बजे वे ग्राम नंदेली से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 02.45 बजे दुर्ग जिले के ग्राम चेटंवा पहुंचेगे। जहां वे दोपहर 02:50 बजे से 03:55 बजे तक मनवा क्षत्रिय कुर्मी समाज के 75 वें अधिवेशन में शामिल होंगे।

कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सीएम बघेल शाम 04:00 बजे ग्राम चेटवा दुर्ग से हेलीकॉप्टर के द्वारा रायपुर के लिये रवाना होंकर शाम 04:20 बजे पुलिस परेड ग्राउंड हेलिपैड रायपुर पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 04.40 बजे सिविल लाइंस मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।