पिछड़े वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू का मिनीमाता चौक मे हुआ गरिमामय अभिनंदन

0
IMG-20210117-WA0040

पिछड़े वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू का मिनीमाता चौक मे हुआ गरिमामय अभिनंदन

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 जनवरी 2021

अकलतरा-गत दिन जाजगीर चाम्पा जिला प्रवास के दौरान छत्तीसगढ पिछड़े वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहु कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त,का मिनीमाता चौक मे आतिशी-बाजा व पुष्पाकार से भव्य स्वागत काग्रेसजन व पिछड़े वर्गों समाज के प्रमुखों के व्दारा किया गया.स्वागत करने मे भविष्य चन्द्राकर महामंत्री जिला काग्रेस,वहिद खान,दिलेश्वर साहु सदस्य जिला पंचायत,सदीप यादव,अरूण साहु अध्यक्ष जिला सेवादल,रामाशकर सिगसार्वा अध्यक्ष ब्लाक काग्रेस,शांतिलाल साहु सरपंच,दीक्षांत चन्द्राकर आईटी सेल काग्रेस,शांत सिह,राजेश जैन,महेश्वर टंडन,राज कुमार निर्मलकर व अन्य सैकड़ों की संख्या मे काग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *