करोना के टीकाकरण का शुभारम्भ : मापदण्डो और निर्देशो के अनुरुप हुआ टीकाकरण – शैलेश पाण्डेय

1
IMG-20210116-WA0039

करोना के टीकाकरण का शुभारम्भ : मापदण्डो और निर्देशो के अनुरुप हुआ टीकाकरण – शैलेश पाण्डेय

टीका लगने के बाद कर्मचारियों से मिले विधायक

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 जनवरी 2021

आज बिलासपुर मे करोना का टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया जिसमे निर्देशो के अनुसार और मापदण्डो के अनुरुप व्यवस्था 6 स्थानो पर किया गया जिसमे जिला कोविड हॉस्पिटल मे आरम्भ हुआ फिर उसके बाद CIMS हॉस्पिटल मे भी जाकर उं सभी लोगो से मिले जिन्को टीका लगाया गया सभी खुश और निश्चिन्त थे। आज इस कार्यक्रम मे माननीय सांसद श्री अरुण साओ जी नगर विधायक शैलेश पाण्डेय बेल्तरा विधायक श्री रजनीश सिंह महापौर जी सभापति अध्यक्ष श्री विजय केसरवानी श्री अरुण चौहान श्री शैलेन्द्र जयसवाल श्री सुबोध केसरी श्री रामा बघेल श्री अर्जुन सिंह श्री काशी रात्रे श्रीमती अज़रा खान श्री शास्वत श्री रिन्कू छाबरा श्री सुदेश दुबे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रमोद महाजन श्री विजय सिंह श्रीमती अन्शिका पाण्डेय डीन मैडम एम एस साहब श्रीमती आरती पाण्डेय श्री अनिल गुप्ता शैफाली कक्कड जी और स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम पूरी उपस्तिथ थी।

About The Author

1 thought on “करोना के टीकाकरण का शुभारम्भ : मापदण्डो और निर्देशो के अनुरुप हुआ टीकाकरण – शैलेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *