मसीही समाज को क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे नगर विधायक शैलेश पाण्डेय केक काटकर सभी को दिया बधाई :प्रभु ईसा मसीह के संदेशों पर करें समाज कल्याण -शैलेष पाण्डेय

मसीही समाज को क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे नगर विधायक शैलेश पाण्डेय केक काटकर सभी को दिया बधाई :प्रभु ईसा मसीह के संदेशों पर करें समाज कल्याण -शैलेष पाण्डेय
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 दिसंबर 2020
मसीही समाज के लिए विधायक निधि से दिए 10 लाख
बिलासपुर । आज क्रिसमस के पावन अवसर में नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बरजेश स्कूल में लगे चर्च और जीनस पैलेस में लगे चर्च में पहुंच कर मसीही समाज को क्रिसमस की हार्दिक बधाई और शुभकामना दिया। विधायक ने कोरोना की महामारी के संक्रमण में मसीही समाज के योगदान की सराहना किया और सभी को आगे भी सतर्क रहने की सलाह दिया।इस अवसर में उन्होंने केक भी काटा और अमन और शांति के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर में विधायक ने 10 लाख रुपये मसीही समाज को विधायक निधि से भवन निर्माण के लिए दिया। इस अवसर में पास्टर श्री निर्मल कुमार अध्यक्ष श्री अलेक्जेंडर पॉल पास्टर श्री अभिनव पॉल और सभी सम्मानीय पास्टर्स और श्री रत्नेश कुमार श्री आशीष पॉल एल्डर लुका श्री शैलेश मसीह श्री असीम दास श्री देवेंद्र कुमार श्रीमती रीना हिराधर श्री जयदीप रॉबिन्सन श्री सुमित फ्रेंक्लिन श्री हरि डेनिएल श्री हिमांशु जैकब श्री राजीव पीटर श्री वैभव कुमार श्री स्तवल मसीह श्री अर्जित पॉल श्री डेनियल सूरज श्री पुलिकित बनवार श्री मिथलेश सेंदरी श्री आशीष मसीहशरी निखिल पल्स श्री एडमण्ड पॉल श्री कपिल अल्बर्ट श्री सुदेश दुबे श्री रिंकु छाबड़ा श्री संतोष अग्रवाल और बड़ी संख्या में मसीही समाज के सदस्य उपस्तिथ थे।
About The Author
