एस ई सी एल मुख्यालय के सामने अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे अप्रेंटिसशिप आंदोलनकारियों को समर्थन : सांसद छाया वर्मा
एस ई सी एल मुख्यालय के सामने अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे अप्रेंटिसशिप आंदोलनकारियों को समर्थन : सांसद छाया वर्मा
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 दिसंबर 2020
बिलासपुर । राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा 24 दिसम्बर को बिलासपुर आगमन हुआ । , सांसद श्रीमती वर्मा हवाई सेवा को लेकर जारी अखण्ड धरना आंदोलन में जाकर आंदोलन का समर्थन की ,उसके पश्चात एस ई सी एल मुख्यालय के सामने अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे अप्रेंटिसशिप किये हुए 5000 आंदोलनकारियों का समर्थन की और कहा कि खदानों से, हमारी जमीन हमारा, जल, हमारे,जंगल खत्म हो रहे है , अमीर धरती और जनता गरीब हो रहा है, उसका लाभ छत्तीसगढ़ के लोगो को नही मिल पा रहा है ,आप लोगो की मांग जायज है ,जिसे मैं ऊपर उठाऊंगी । इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल के साथ सांसद श्रीमती वर्मा प्रबन्धन से चर्चा की , प्रतिनिधि मंडल में जिला शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,महामंत्री सीमा सोनी, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कौशिक,ज़िला पंचायत सदस्य राजेश्वर ,युवा कांग्रेस जावेद मेमन, एन एस यू आई के प्रदेश सचिव लकी मिश्रा, अप्रेंटिसशिप संघ के अध्यक्ष ऋषि पटेल ,दुर्गा ,आदि थे । सांसद श्रीमती वर्मा ने प्रबन्धन से कहा कि इनकी मांग पर गौर करे और इन्हें वापस नौकरी पर रखा जाए, अप्रेंटिसशिप करने वालो को ट्रेड के हिसाब से काम लिया जाए, गेवरा प्रोजेक्ट में हीरालाल का पिछले दिनों एक्सीडेंट से मौत हो गई है ,उसके परिवार को मुआवजा दिया जाए ,जैसे मांग रखी जिसे प्रबन्धन ने उचित कार्यवाही कर सूचित करने की बात की, उसके बाद सांसद श्रीमती वर्मा छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेस जनो से मुलाकात की , प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रवक्ता अभ्यनारायन राय ,ऋषि पांडेय, सत्येंद्र कौशिक,जावेद मेमन, सीमा पांडेय,सीमा सोनी, प्रखर सोनी, ब्रम्हदेव ठाकुर, जगदीश कौशिक,शिव बालक कौशिक, अजय काले,राम कुमार भोई,बिरझेराम सिंगरौल,उमेन्द्र कुर्रे,पुत्तन दुबे,नीलेश मंदहेवार, आदि ने मुलाकात कर प्रदेश के विकास के मुद्दे पे चर्चा की ।।