जाने चाउर वाले बाबा का काला सच, नान आरोपी शिवशंकर भट्ट का शपथ के साथ खुलासा
भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 सितंबर 2019
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं। सीएम ने बताया, कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बैठक हुई जो कि काफ़ी उपयोगी रही।

बैठक में सदस्यता अभियान, गांधी जयंती की तैयारी और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन पर चर्चा हुई है। भूपेश बघेल ने चर्चा के दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पर भी जमकर हमला बोला।
सीएम ने कहा, कि नान आरोपी शिवशंकर भट्ट रमन सिंह के स्टाफ़ में थे। जब रमन सिंह केंद्रीय मंत्री थे। उनकी नान में दो-दो बार नियुक्ति रमन सिंह ने की। सीएम ने कहा, हम कोई बदले की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। भट्ट के बयान से हमारे आरोप सही साबित हुए हैं। उन्होने कहा, कि रमन सिंह कहते हैं, कि अपराधी के बयान पर अपराध पंजीबंध हुआ है। पी. चिदम्बरम के ख़िलाफ़ भी तो अपराधी के कहने पर अपराध पंजीबद्ध हुआ, फिर जेल हुई है। उन्होंने कहा, कि इस मामले पर जो भी कार्रवाई होगी, वह विधि सम्मत होगी। रमन सिंह चाउर वाले बाबा नहीं थे, बल्कि कुछ और थे। बदलापुर कार्रवाई की बात कहने वालों को मैं चुनौती देता हूं, वे बताएं कि हमने कहां कोई कार्रवाई बदले की भावना से की है। सभी मुद्दे भाजपा शासन के हैं।
About The Author

