आज पीएम करेंगे आगरा मेट्रो निर्माण का उद्घाटन

0
IMG-20201207-WA0007

आज पीएम करेंगे आगरा मेट्रो निर्माण का उद्घाटन

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 दिसंबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

आगरा — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे।आगरा के 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। वहीं टीडीआइ माल के सामने ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन पर ड्रिल मशीन से शिलान्यास होगा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने शिलान्यास की तैयारियांँ पूरी कर ली है।केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। आगरा मेट्रो परियोजना में कुल 29.4 किमी की लंबाई वाले दो कॉरिडोर शामिल हैं और यह ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों को रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड को जोड़ेगा। इस परियोजना से शहर की 26 लाख आबादी को लाभ होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *