प्रदेश में 88233 किसानों के खाते में राशि 503-36 करोड़ आन लाईन हुआ भुगतान : बैजनाथ चंद्राकर

0

धान खरीदी के लिए सहकारी बैंकों को मिला राशि 844-79 करोड़प्रदेश में 88233 किसानों के खाते में राषि 503-36 करोड़ आन लाईन हुआ भुगतान : बैजनाथ चंद्राकर

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 दिसंबर 2020

नवा रायपुरः- खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में चौथे दिन समाचार लिखने तक प्रदेष के किसानों से 607783 मि0टन धान खरीदी किया जा चूका है। गत वर्ष इसी अवधि में प्रदेष में किसानों से 423148 मे0टन की खरीदी हुई थी। इस तरह गत वर्ष की तुलना में चालू वर्ष में इसी अवधि में 184635 मिट्रिक टन अधिक खरीदी हुआ है।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया है कि किसानों के धान खरीदी की का खाते में आनलाईन अंतरण तत्काल किया जावें। श्री चंद्राकर ने बताया कि समितियों के माध्यम से धान उपार्जन के लिए मार्कफेड से प्रदेष के सहकारी बैंकों को कुल 844-79 करोड़ राषि प्राप्त हुआ है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर को 105-89 करोड़ राषि प्राप्त हुई।

चैथे दिन समाचार लिखे जाने तक बिलासपुर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबंधित 5 राजस्व जिले& बिलासपुर जिले में 292088 Qt, जांजगीर-चांपा जिले में 274960 क्विनटल, कोरबा जिले में

22377 क्विटल, मुंगेली जिला में 189453 क्वीन एवं पेन्डा- मरवाही जिला में 44005 Qt धान की खरीदी किया गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर द्वारा संबंद्व उक्त पांच जिलों के 11750 किसानों को अब तक धान खरीदी की राषि 45-92 करोड़ का भुगतान किया गया है। श्री चंद्राकर ने किसानों से अनुरोध किया है कि धान विक्रय में किसी भी प्रकार का अड़चन आता है, तो निगरानी समिति के सदस्यों को तत्काल जानकारी दें एवं निगरानी समिति की जिम्मेदारी होगी कि किसानों की समस्याओं को मौके पर निराकरण करायें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *