वैक्सीन मामले में भी दुनियाँ की नजर भारत पर — नरेन्द्र मोदी

0
IMG-20201128-WA0004

वैक्सीन मामले में भी दुनियाँ की नजर भारत पर — नरेन्द्र मोदी

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 दिसंबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बार्डर पर किसानों के चल रहे प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 महामारी संकट और वैक्सीन वितरण तथा देश में कोविड के बाद की स्थिति सहित विभिन्न चुनौतियों पर विचार-विमर्श के लिये सर्वदलीय बैठक बुलायी थी। इस वर्चुअल बैठक में संसद के दोनों सदनों के नेताओं के अलावा विपक्षी दल के प्रमुख नेताओं ने भी हिस्सा लिया। इस बैठक में पीएम मोदी ने वैक्सीन को लेकर बताया कि कुछ हफ्तों में ही वैक्सीन आने की उम्मीद है , कंपनियों की हरी झंडी मिलने के बाद टीकाकरण का काम शुरू हो जायेगा। उन्होंने संकेत भी दिये कि कोरोना की वैक्सीन पहले बुजुर्गों, कोरोना वॉरियर्स को मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि अभी आठ ऐसी वैक्सीन हैं, जो ट्रायल के चरण में बनी हुई हैं। वैज्ञानिकों की ओर से मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जायेगा। भारत एक विशेष सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है जो टीके के स्टाक और वास्तविक समय की जानकारी देगा। पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार बड़े स्तर पर वैक्सीन वितरण को लेकर काम कर रही है, जो राज्य सरकार की मदद से जमीन पर उतारा जायेगा। वैक्सीन की कीमत क्या होगी ? इस पर राज्यों के साथ चर्चा जारी है , इस पर केंद्र और राज्य मिलकर फैसला लेंगे , कीमत पर फैसला जनस्वास्थ्य को देखते हुये किया जायेगा और राज्य की इसमें सहभागिता होगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार हर किसी का सुझाव ले रही है और उसके अनुसार ही आगे बढ़ रही है। वैक्सीन को लेकर किसी तरह की अफवाह ना फैले और राष्ट्रहित सबसे अधिक हो, ऐसे में राजनीतिक दलों को जागरुक होना होगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है। अब जब हम वैक्सीन के दहलीज पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक अप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है। अभी दूसरे देशों की कई वैक्सीन के नाम हम बाजार में सुन रहे हैं लेकिन दुनियाँ की नजर कम कीमत वाली सबसे सुरक्षित वैक्सीन पर है और इसलिये पूरी दुनियाँ की नजर स्वाभाविक रूप से भारत पर भी है। इस सर्वदलीय बैठक में बीजू जनता दल से चंद्रशेखर साहू , वायएसआरसीपी से विजयसाई रेड्डी और मिथुन रेड्डी , एआईएमआईएम से इम्तियाज जलील , शिवसेना से विनायक राउत , जेडीयू से आरसीपी सिंह ,कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद , टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ’ ब्रायन , एआईएडीएमके से नवनीत कृष्णन , डीएमके से टी०आर०के० बालू और तिरुचि शिवा , जेडीएस से एचडी देवगौड़ा , एनसीपी से शरद पवार , समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव , बसपा से सतीश मिश्रा , राष्ट्रीय जनता जल से प्रेमचंद्र गुप्ता , टीडीपी से जय गल्ला , आम आदमी पार्टी से संजय सिंह , टीआरएस से नाम नागेश्वर राव , लोक जनशक्ति पार्टी से चिराग पासवान और अकाली दल से सुखबीर बादल उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *