पशुओं में नस्ल सुधार करने वाले कार्यकर्ता छग के गौसेवा अध्यक्ष से मुलाकात
पशुओं में नस्ल सुधार करने वाले कार्यकर्ता छग के गौसेवा अध्यक्ष से मुलाकात
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 दिसंबर 2020
रायपुर । छत्तीसगढ़ पशुपालन विभाग के कार्य आधारित पर कार्य करने वाले कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता ने आज छत्तीसगढ़ के गौ सेवक के अध्यक्ष महंत श्री राम सुंदर दास जी से उनके निवास स्थान पर सौजन्य मुलाकात किया इस मुलाकात में विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिनिधि ने मुलाकात किया जिनमें मुंगेली से पुष्पकांत शर्मा जी ने बताया कि आज हम लोग पशुपालन विभाग का सभी प्रकार का कार्य करते हैं पर हमें शासन में प्राथमिकता नहीं मिल पा रहा है या कहें तो नजरअंदाज किए जा रहे हैं बेमेतरा से आए किशोर वर्मा जी ने अध्यक्ष जी को बताएं कि आज हमें फील्ड के दौरान भी हम लोग सुरक्षित नहीं रहते हैं ना हमें बीमा का भी हमारे लिए प्रावधान नहीं है इससे हम और हमारा परिवार सुरक्षित नहीं है ! जिला रायपुर से चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने बताया कि आज हम लोग विभाग का सभी कार्य करके दे रहे हैं और हम चाहते हैं कि शासन हमें विभाग में प्राथमिकता देवें एक निश्चित मासिक वेतनमान लागू किया जाए ! हमारी मांगों को ध्यान पूर्वक महाराज जी ने सुना और कहा कि मैं बहुत जल्द माननीय मुख्यमंत्री जी से पुनः मुलाकात करके आप लोगों का में जानकारी रखूंगा और एक निश्चित मासिक मानदेय के लिए पहल करूंगा ! यह जानकारी जिला रायपुर से चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने दिया ।