बैजनाथ चंद्राकर अपैक्स बैंक अध्यक्ष द्वारा धान खरीदी केन्द्र धनिया, लोहर्सी एवं जोधरा का किया निरीक्षण
बैजनाथ चंद्राकर अपैक्स बैंक अध्यक्ष द्वारा धान खरीदी केन्द्र धनिया, लोहर्सी एवं जोधरा का किया निरीक्षण
भुवन वर्मा बिलासपुर 2 दिसंबर 2020
बिलासपुर ।- छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर द्वारा आज धान खरीदी के दूसरे दिन सीपत ब्लाक के धान खरीदी केन्द्र धनिया में किसानों से चर्चा कर उनकी दिक्कतों का निराकरण किया गया मस्तुरी ब्लाक के लोहर्सी एवं जोधरा खरीदी केन्द्र में किसानों से सम्मुख चर्चा कर धान खरीदी की प्रक्रिया का अवलोकन किये। श्री चंद्राकर ने बताया कि लोहर्सी में 981 क्विटल, धनिया में 506 क्विटल एवं जोधरा में 1493 क्विटल धान की खरीदी किया गया । प्रदेश में दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक 244067 टन धान की खरीदी की गई ।इस दौरान प्रदेश कांग्रस कमेटी के महामंत्री श्री अर्जन तिवारी, बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, समितियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। श्री चंद्राकर द्वारा किसानों को जारी टोकन की स्थिति, बारदान एवं धान तौलाई का जायजा किया गया। श्री चंद्राकर ने किसानों से अनुरोध किया है कि धान विकय में किसी भी प्रकार का अड़चन आता है तो निगरानी समिति के सदस्यों को तत्काल जानकारी दें एवं निगरानी समिति की जिम्मेदारी होगी कि किसानों की समस्याओं को मौके पर निराकरण करायें।