डॉ मनीष बुधिया ने किया कंधे के जोड़ का पूर्ण सफल प्रत्यारोपण

1
IMG-20201202-WA0008

डॉ मनीष बुधिया ने किया कंधे के जोड़ का पूर्ण सफल प्रत्यारोपण

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 दिसंबर 2020

बिलासपुर । आज तक आपने घुटने व कुल्हे के जोड़ के पूर्ण प्रत्यारोपण, जिसे टोटल नी व टोटल हिप रिप्लेसमेंट या सामान्य भाषा में जोड़ों का पूरा बदलना भी कहते हैं , के बारे में सुना होगा और कई मरीजों ने इसका ऑपरेशन करवाया भी होगा। जिसकी सुविधा इस राज्य में कई वर्षों से हैं। परन्तु कंधे के जोड़ का पूर्ण प्रत्यारोपण वाला जटिल ऑपरेशन इस क्षेत्र में अभी तक नहीं किया गया है । जिसे डॉ बुधिया ने अपनी बृहस्पति बाज़ार स्थित अस्पताल में पहली बार इस अंचल में सफलतापूर्वक किया।

ज्ञात हो कि विगत दिनों एक 45 वर्ष की महिला जिसके बाए कंधे का जोड़ पिछले तीन वर्षों से पूरी तरह खराब हो गया था, साथ ही कंधा पूरा जाम हो गया था । कंधे में बिल्कुल भी चाल नहीं थी। मरीज़ को दिन रात असहनीय दर्द रहता था । रात में वह सो भी नहीं पा रही थी। इसे चिकित्सकीय भाषा में आस्टियोनेक्रोसिस आफ हेड ऑफ ह्यूमरस विथ आर्थराइटिस आफ शोल्डर ज्वांइट कहा जाता है। उक्त महिला का विभिन्न पद्धतियों के द्वारा, दवाई के माध्यम से, फिजियोथेरेपी द्वारा और जोड़ मे इंजेक्शन लगाकर भी इलाज़ किया गया। लेकिन किसी भी इलाज़ से कोई फायदा नहीं हुआ। तब डॉ बुधिया ने अंतिम विकल्प के रूप में जोड़ का पूर्ण प्रत्यारोपण किया, जो पूर्णतः सफल रहा। आज इस जटिल ऑपरेशन को करने के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उसके कंधे का दर्द गायब हो गया है । उसकी मांसपेशियों को खोलने के लिए फिजियोथेरेपी कराई जा रही है।
डॉ बुधिया ने बताया कि अब इस ऑपरेशन को कराने के लिए महानगरों की दौड़ लगाने की आवश्कता नहीं है। इस ऑपरेशन में डॉ मनीष बुधिया के अलावा डॉ जितेंद्र अग्रवाल, राजेश्वर, महेंद्र, तुलसी, राम, प्रदीप, व अन्य लोग शामिल थे।

About The Author

1 thought on “डॉ मनीष बुधिया ने किया कंधे के जोड़ का पूर्ण सफल प्रत्यारोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed