अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के नये मुख्य सचिव नियुक्त
अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के नये मुख्य सचिव नियुक्त
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 नवम्बर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ मूल के वरिष्ठ आईएएस अमिताभ जैन को नये मुख्य सचिव नियुक्त किया है। निवर्तमान मुख्य सचिव आरपी मंडल के सेवानिवृत होने के बाद राज्य सरकार ने अमिताभ जैन को राज्य का नया सीएस नियुक्त किया है। इससे पहले जैन अपर मुख्य सचिव वित्त और जल संसाधन के पद पर पदस्थ थे। वर्ष 1989 बैच के IAS अमिताभ जैन तीसरे माटीपुत्र होंगे, जो छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले विवेक ढांढ और अजय सिंह छत्तीसगढ़िया चीफ सिकरेट्री रह चुके हैं। अभी अमिताभ जैन फाइनेंस विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इससे पहले शनिवार को हुए भूपेश कैबिनेट की बैठक में आरपी मंडल को कैबिनेट की तरफ से विदाई दे दी गयी थी। हालांकि राज्य सरकार ने आरपी मंडल के छह महीने के एक्सटेंशन का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन डीओपीटी ने इसकी इजाजत नहीं दी, जिसके बाद आज राज्य सरकार ने अमिताभ जैन को मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया।अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा से स्कूली शिक्षा पूरी की है। अविभाजित मध्यप्रदेश में 11वीं बोर्ड परीक्षा में टापर रहे हैं। मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अमिताभ एम.टेक हैं। केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान इन्होंने लंदन में भी कुछ वक्त के लिये सेवायें दी है।