आज वाराणसी देव दीपावली महोत्सव में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी
आज वाराणसी देव दीपावली महोत्सव में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 नवंबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
वाराणसी – आज कार्तिक पूर्णिमा पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर रहेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी आज दोपहर 02:10 बजे से रात्रि 08:50 तक वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह पहला मौका होगा जब देव दीपावली पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में होंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहेंगे। पीएम मोदी आज एनएच-19 के हंदिया (प्रयागराज) से राजातालाब (वाराणसी) सेक्शन के 6 लेन सड़क प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और देव दीपावली महोत्सव में हिस्सा लेकर वाराणसी के राजघाट पर दिये जलायेंगे।एनएच-19 के प्रयागराज से वाराणसी सेक्शन के चौड़ीकरण करने में 2447 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। लगभग तिहत्तर किलोमीटर लंबी इस सड़क परियोजना के पूरा होने से अब प्रयागराज से वाराणसी तक जाने में एक घंटा कम समय लगेगा।वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट की साइट पर पहुँचकर इस प्रोजेक्ट के कार्यों के प्रगति का जायजा लेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी सारनाथ के आर्कियोलॉजिकल साइट पर लाइट और साउंड शो का भी आनंद लेंगे जिसका उद्घाटन उन्होंने ही किया था। लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद रिंग रोड होते हुये पीएम मोदी बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
चुनाव आयोग ने दी सशर्त अनुमति
स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी प्रवास के लिये चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई थी , चुनाव आयोग ने सशर्त अनुमति दी है। इसमें कहा गया है कि पूरे कार्यक्रम में किसी तरह की राजनीतिक बयानबाजी ना हो। इसके अलावा निर्वाचन से जुड़ी घोषणायें या कार्यक्रम इसमें शामिल नहीं किये जायें।