कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगायी डूबकी
कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगायी डूबकी
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 नवम्बर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर –कार्तिक पूर्णिमा पर आज तड़के सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेवघाट पहुंँचकर खारून नदी में डूबकी लगायी और कार्तिक पूर्णिमा का पुण्य स्नान कर दीपदान किया और हटकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के साथ भगवान की पूजा की साथ ही प्रदेशवासियों की सुख , समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों ओ कार्तिक पूर्णिमा की बधाई व शुभकामनायें भी दी। वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनजर शासन के नियमानुसार राजधानी रायपुर स्थित महादेव घाट पर 600 सालों से लगने वाल मेले का आयोजन इस बार रद्द कर दिया गया। गौरतलब है कि इसके पहले भी कल सीएम बघेल ने कल शिवरीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की थी। इस अवसर पर राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया और विधायक मोहन मरकाम उपस्थित थे।