तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई करा रहा प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी
तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई करा रहा प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 नवम्बर 2020
भिलाई । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के टेक्यूप विभाग के द्वारा विश्विद्यालय से संबंधित इंजीनियरिंग छात्रों के लिए लोक सेवा आयोग और व्यापम द्वारा अयोजित किए जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क ऑनलाइन क्लास संचालित किया जा रहा है, जो 05 नवंबर से 22 नवंबर तक शाम 7.00 से 08:30 बजे तक छत्तीसगढ़ विषय पर चलेगी! विश्विद्यालय छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सतत प्रयास रहता है कि कैसे छात्रों को स्किल प्रदान कर और समय परिप्रेक्ष्य में नियोक्ता कंपनियां के मांग के आधार पर तैयार किया जाए, जिससे छात्र ना केवल अपने हुनर को निखार सके, साथ ही एक अच्छा जीविका के लिए रोजगार प्राप्त कर सके!
टेक्यूप विभाग के समन्वयक श्री थानेश्वर साहू ने कहा कि आज के समय में बेरोजगारी मे शिक्षित छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है, कोचिंग संस्थानों की महंगी फीस देकर अध्ययन करना सभी छात्रों के लिए सहज नहीं होता है, इसलिए विश्विद्यालय यह सतत प्रयास करता रहा है कि आर्थिक अक्षमता किसी भी छात्र छात्राओं के प्रतिभा को निखारने में बाधक ना हो। इसी तारतम्य मे टेक्यूप विभाग के ग्रैजुएट ईंप्लायबिलीटी ट्रेनिंग हेड मे यह ऑनलाइन क्लास आयोजित किया जा रहा है |