दाई-दीदी क्लीनिक का महापौर रामशरण यादव ने किया शुभारंभ
दाई-दीदी क्लीनिक का महापौर रामशरण यादव ने किया शुभारंभ
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 नवम्बर 2020
महापौर ने महिलाओं से इस क्लीनिक का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की
बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक दाई – दीदी क्लीनिक का शुभारम्भ शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 4० कतियापारा जूना बिलासपुर में किया। इस दौराना महापौर रामशरण यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आरम्भ हो रही यह सेवा पूरे देश के लिए मिसाल के तौर पर उभरेगी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव पहल की गयी है। इस क्लिनिक में महिला चिकित्सकों द्बारा महिलाओं को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी । महापौर ने कहा कि संकोच के कारण महिलाएं अपनी बीमारी को खुलकर नहीं बता पाती हैं। इस कारण उनकी बीमारी का सही उपचार नहीं हो पाता। अब दाई-दीदी क्लीनिक में महिला चिकित्सक और महिला स्टाफ होने से वह नि:संकोच अपना समुचित इलाज करा सकेंगी। उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्हें अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महापौर रामशरण यादव ने महिलाओं से इस क्लीनिक का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है। इस शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओंकार शर्मा,जोन कमिश्नर दिनेश शर्मा,सेनेटरी इंस्पेक्टर आलोक ठाकुर, संदीप चौधरी, प्रेम शंकर राठौर,आदि उपस्थित थे।
पहला दिन 82 मरीजों का इलाज किया गया
शहर में दाई-दीदी क्लीनिक के शुरू होने के बाद शहर के साथ ही यह क्लीनिक ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँच कर महिलाओं का इलाज करेगी क्लीनिक के डॉक्टर विनीता ने बताया कि पहले दिन 82 महिलाओं का जांच कर उन्हें दवा दिया गया है। अलग अलग दिन विभिन्न क्षेत्रों में क्लीनिक पहुच कर मरीजो की इलाज करेगी।
Free to play, hard to put down – experience next-level gaming Lucky cola
Your gaming adventure begins here – play with friends or solo Lucky Cola