नीतीश मंत्रीमंडल के विभागों का हुआ बँटवारा

नीतीश मंत्रीमंडल के विभागों का हुआ बँटवारा
भुवन वर्मा बिलासपुर 17 नवम्बर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पटना — बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने आज नवगठित सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में मंत्रियों के बीच विभागों का बँटवारा कर दिया गया। हालांकि अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान नही हुआ है। वहीं बैठक में 23 से 27 नवंबर तक शीतकालीन सत्र आयोजित करने पर भी मुहर लगी है। इसी दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी। ये शपथ उन्हें प्रोटेम स्पीकर दिलायेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर की भूमिका निभायेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही की तरह गृह मंत्रालय अपने पास रखा है। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को सुशील मोदी के पास वाले सभी मंत्रालय दिये गये हैं, जिसमें वित विभाग भी शामिल हैं। वहीं दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी को महिला विकास मंत्रालय का प्रभार दिया है।इसके अलावा पूर्व स्पीकर विजय चौधरी को ग्रामीण विकास, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्रालय दिया गया है। अशोक चौधरी को भवन निर्माण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है. इसके अलावा मेवालाल चौधरी शिक्षा मंत्री होंगे। मंगल पांडेय को एक बार फिर स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि नीतीश कैबिनेट में अभी जदयू से 05 , भाजपा से 07 और हम-वीआईपी से एक-एक मंत्री शामिल हैं। वहीं बिहार में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनाये गये हैं और पहली बार किसी महिला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। ये दोनों भाजपा के निर्वाचित विधायक थे जिन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
About The Author

Be a hero Play action-packed RPGs and adventure games online Lucky cola