बलौदाबाजार विधानसभा सहित सुहेला के साथ सौतेला व्यवहार – टेसूलाल धुरंधर
बलौदाबाजार विधानसभा सहित सुहेला के साथ सौतेला व्यवहार – टेसूलाल धुरंधर
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 नवंबर 2020

बलौदाबाजार …. विधानसभा चुनाव में बलौदाबाजार से भाजपा प्रत्याशी रहे टेसूलाल धुरंधर ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में 23 तहसील कार्यालयों की शुरुआत किये जाने का स्वागत करते हुए विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख प्रशासनिक केंद्र व पहले से ही उपतहसील का दर्जा प्राप्त सुहेला को सूची में शामिल नहीं किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सुहेला में तहसील कार्यालय का प्रारंभ नहीं किया जाना जनता की भावनाओं का अपमान व सौतेला व्यवहार का स्पष्ट प्रमाण है. शासन के इस भेदभाव पूर्ण निर्णय से क्षेत्र के लोगों में आश्चर्य मिश्रित मायूसी व्याप्त है । उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार जिन मानकों के आधार पर महाविद्यालय खोलने की प्रक्रिया चल रही है उन मानकों में बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के सुहेला .हथबंद .अर्जुनी. रावण. मोहरा. टंडवा. सोनाडीह सहित नेवरा-तिल्दा शहर कन्या महाविद्यालय खोलने की पात्रता में पूरी तरह खरा उतरता है किन्तु चिंतनशील व सक्षम नेतृत्व के अभाव में बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र का वंचित होना संभावित है ।
प्रेषक
टेसूलाल धुरंधर (गुरूजी)
भाजपा विधायक प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ ..
About The Author


Winning Starts with One Click – Join the Game! Lucky cola