दीपावली के साथ मरवाही जीत का जश्न आज मुख्यमंत्री निवास में
दीपावली के साथ मरवाही जीत का जश्न आज मुख्यमंत्री निवास में
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 नवम्बर 2020
रायपुर ।आज प्रदेश के मान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा मरवाही की जनता के कांग्रेस के नए विधायक को जीत की बधाई दिया साथ मे विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत , टी एस सिंहदेव , जयसिंह अग्रवाल , कवासी लकमा , शिव डेहरिया अध्यक्ष मोहन मरकाम सांसद ज्योत्सना महंत , गिरीश देवांगन , राजेश तिवारी शैलेश नितिन विधायक शैलेश पाण्डेय डॉ के के ध्रुव,मोहित , श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती अनिता, अटल श्रीवास्तव और पार्टी सभी पदाधिकारी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
About The Author




Play Smarter, Win Bigger – Your Time is Now Lucky cola