जोगी के गढ़ में कांग्रेस के डॉ के के ध्रुव ने लहराया परचम
जोगी के गढ़ में कांग्रेस के डॉ के के ध्रुव ने लहराया परचम
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 नवम्बर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मरवाही — छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से रिक्त हुये प्रदेश में एक मात्र मरवाही विधानसभा सीट से उपचुनाव हेतु तीन नवंबर को मतदान हुआ था। इस सीट पर हुये उपचुनाव में इस बार दिवंगत अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं रहा। अमित जोगी का नामांकन भी खारिज हो गया था , ऐसे में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही रहा। इस उपचुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज किया है। मरवाही के जनता ने प्रदेश की भूपेश सरकार के कामकाज पर अपनी मोहर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के.के. ध्रुव पर भरोसा किया है। यहाँ कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को एक बड़े अंतर से हराया है। समाचार लिखे जाने तक जारी मतगणना के बीच कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव 37825 वोटों की बढ़त के साथ जीत का रास्ता साफ कर लिया गया है। वहीं जीत के बाद प्रदेश के सीएम ने कहा- मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुये छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी। छग अब 70 सीटों के साथ एक चौथाई बहुमत में आने वाली सरकार बनने जा रही है। मुझे खुशी है कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है। डॉ के. के ध्रुव जी को बधाई एवं शुभकामनायें।
Compete to Win Big – Play Now! Lucky cola