राज्य स्थापना दिवस में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने किया छत्तीसगढ़ महतारी का वंदन एवं महतारी चौक का निर्माण

0

राज्य स्थापना दिवस में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने किया छत्तीसगढ़ महतारी का वंदन एवं महतारी चौक का निर्माण

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 नवम्बर 2020

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के 21वां स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन द्वारा चकरभाठा एयरपोर्ट रोड़ स्थित चौराहे पर छत्तीसगढ़ महतारी वंदना आरती कर के चोंक स्थापना किया गया। इस अवसर जिले के कोने-कोने से पहुचे सेनानियो , छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना के सदस्यो ने छत्तीसगढ़ का राजगीत गाकर , छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर 1001 दीप जलाकर उसका वंदना किया गया ।

इस अवसर पर महिला क्रांति सेना प्रमुख लता राठौर ने कहा कि आज वो पावन दिन है जब हमारा छत्तीसगढ़ का राज्य का निर्माण हुवा , इस शुभ दिन पर हमे इस धरती मां की पुजा तो करनी ही चाहिए साथ ही हमे चिन्तन जरुर करना चाहिए कि हमे छत्तीसगढ़ियों , छत्तीसगढ़ी की क्या दशा है।

वही संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्णा कौशिक ने बताया कि इस पुण्य अवसर पर चकरभाठा के एयरपोर्ट जाने वाले चौराहे पर इस धरती मां के प्रतीक स्वरूप छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पर चौक का स्थापना किया गया है जिसे आगे चलकर भव्य रुप दिया जायेगा ।

कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पोरते, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिला संयोजक शैलू ठाकुर अध्यक्ष कृष्ण कौशिक, उपाध्यक्ष अनिल पाली, राम कुमार यादव, लष्मी कौशिक, लोकेंद्र कौशिक, परस यादव, चंद्रकांत जायसवाल, रविंद्र कौशिक सुमन कश्यप, सुनील, लक्ष्मण, संजय मिश्रा, गोविंद पाली, सुमित टंडन, कमल बंजारा, राजेश राजपुर, सुनिल मानिकपुर, सामिल हुवे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *