स्वास्थ्य कर्मचारी कल से रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
स्वास्थ्य कर्मचारी कल से रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
भुवन वर्मा बिलासपुर 01 नवम्बर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शासन की रीढ़ है। लेकिन इनके द्वारा भी भी विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं बेतन विसंगति दूर करने जैसे सत्रह सूत्रीय माँगों को लेकर कल से दो दिवसीय प्रादेशिक हड़ताल पर रहेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नवागढ़ से ब्लॉक अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी ज्वलंत समस्याओं एवं सत्रह सूत्रीय लंबित मांगों के समर्थन में दो एवं तीन नवंबर को दो दिवसीय आकस्मिक सामूहिक अवकाश में जाने हेतु कर्मचारियों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत स्वास्थ विभाग के उपस्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों का आवेदन उनके द्वारा नवागढ़ के बीएमओ डॉक्टर विजय श्रीवास्तव को सामूहिक अवकाश की स्वीकृति हेतु दिया गया है।
उनकी सत्रह सूत्रीय माँगों में से प्रमुख मांँग कोविड 19 से मृत कर्मचारियों को पचास लाख का बीमा का भुगतान करने , परिवार के सदस्यों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने , नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने , समस्त कैडरों का बेतन विसंगति दूर करने , आरएचओ का ग्रेड पे 2800 रूपये करने एवं टेक्निकल पद घोषित करने , स्टाफ नर्स का ग्रेड पे 4300 रूपये करने व पदनाम बदलकर नर्सिंग आफिसर करने , चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का ग्रेड पे 1800 रूपये करने , लिपिकों का बेतन विसंगति दूर करने तथा विभाग में कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित करने , स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन संबंधी भेजे गये पूर्व के प्रस्ताव जो शासन स्तर पर लंबित है उसे शीघ पूरा करने जैसे महत्वपूर्ण माँग शामिल है। इनकी जायज माँगों के लिये अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन भी इनका समर्थन कर रहा है। छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कहा है कि अगर हमारी माँगों पर ध्यान नहीं दिया गया और हड़ताल की स्थिति निर्मित होती है तो समस्त जवाबदारी शासन की होगी।